कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (Competition Commission of India) या सीसीआई (CCI) ने शुक्रवार को गूगल (Google) के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। यह आदेश डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (Digital News Publishers Association) की एक शिकायत के बाद आया है।
सीसीआई ने कहा, लोकतंत्र को सुचारू बनाए रखने में मीडिया की भूमिका अहम है। लेकिन, गूगल समाचार एकत्रीकरण सेवा के बाजार में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए ताकतवर स्थिति का उपयोग कर रहा है।
ന്യൂഡല്ഹി: ഡിജിറ്റല് ന്യൂസ് പബ്ലിഷേഴ്സ് അസോസിയേഷന് (ഡിഎന്പിഎ) ഇനി പുതിയ ഭാരവാഹികള്. അമര് ഉജാല പ്രൊഡഷക്ഷന്സ് ലിമിറ്റഡ് മാനേജിങ് ഡയറക്ടറായ തന്മയ് മഹേശ്വരിയെ ചെയര്മാനായി പ്രഖ്യാപിച്ചു.
डीएनपीए के अहम लक्ष्य डिजिटल इंडस्ट्री में डिजिटल समाचार प्रकाशकों को प्रोत्साहन, सहयोग, प्रचार, संरक्षण देना और उनके हित संरक्षित रखना है। साथ ही, सरकार, नियामक प्राधिकरणों, उद्योग संगठनों व अन्य संगठनों के बीच प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डिजिटल समाचार प्रकाशकों के हितों को प्रोत्साहित और संबंधों को मजबूत करना प्रमुख उद्देश्य हैं।