/dnpa/media/media_files/2024/11/14/eIGITatssqRM8t6Cp26A.jpg)
अमर उजाला लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तन्मय माहेश्वरी को भारत में प्रिंट और टीवी की प्रमुख मीडिया कंपनियों के संगठन डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (डीएनपीए) ने अपना नया अध्यक्ष चुना है। वे निवर्तमान अध्यक्ष दैनिक भास्कर कॉर्प के उप प्रबंध निदेशक पवन अग्रवाल की जगह डीएनपीए का नेतृत्व संभालेंगे। साथ ही, मरियम मैथ्यू को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वे मलयालम मनोरमा के मनोरमा ऑनलाइन की सीईओ हैं। एनडीटीवी के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर अरिजीत चटर्जी कोषाध्यक्ष बने हैं।डीएनपीए का मकसद डिजिटल समाचारों को परिभाषित, सृजित और पोषित करते हुए उसे बेहतर व समृद्ध भविष्य की ओर ले जाना है। डीएनपीए ने ही पिछले वर्ष भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) में गूगल के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसके आधार पर आयोग ने जांच शुरू करवाई है।
डीएनपीए के अहम लक्ष्य डिजिटल इंडस्ट्री में डिजिटल समाचार प्रकाशकों को प्रोत्साहन, सहयोग, प्रचार, संरक्षण देना और उनके हित संरक्षित रखना है। साथ ही, सरकार, नियामक प्राधिकरणों, उद्योग संगठनों व अन्य संगठनों के बीच प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डिजिटल समाचार प्रकाशकों के हितों को प्रोत्साहित और संबंधों को मजबूत करना प्रमुख उद्देश्य हैं।
इसके अलावा संस्था ऐसे समाधानों पर काम करती है, जो पूरे उद्योग को मदद करें। जैसे फेक न्यूज को मिलजुल कर नियंत्रित करना और तथ्यों को जांचने के तरीके तलाशना।
ये हैं डीएनपीए के सदस्य... |
1. टी.वी टूडे नेटवर्क लिमिटेड |
2. अमर उजाला पब्लिकेशन लिमिटेड |
3. डीबी कॉर्प लिमिटेड (भास्कर समूह) |
4. टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड |
5. आईई ऑनलाइन मीडिया सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड( इंडियन एक्सप्रेस) |
6. द मलयाला मनोरमा कार्पोरेशन लिमिटेड |
7. जागरण न्यू मीडिया |
8. उषोदय इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (इनाडु) |
9. लोकमत |
10. एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड |
11. एबीपी |
12. एनडीटीवी |
13. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप |
14. जी मीडिया कार्पोरेशन लिमिटेड |
15. मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी |
16. द हिंदू |
स्रोत: अमर उजाला